बुंदेलखंड को एक-एक बूंद के लिए तरसाने वालों को जवाब देने का वक्त – योगी
लखनऊ। महोबा और चरखारी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बुंदेलखंड की धरती को एक-एक बूंद के लिए तरसाया है, उन लोगों को जवाब देने का अवसर आ गया है। आप उन लोगों को वोट की चोट से इतना तरसाइये कि वह और उनका खानदान दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर चले जाएं। उन्होंने कहा कि बड़े लड़ैया महोबा वाले, इनकी मार सही न जाय… अब इसे दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल की योजना साकार हो रही है। आरओ का पानी घर-घर पहुंचेगा। अर्जुन सहायक परियोजना का काम पूरा हो चुका है। आप लोग बांधों को भरते हुए देख रहे हैं। जब ये 100 फीसदी भर जाएंगे तो बुंदेलखंड की समस्या का समाधान हो जाएगा। हम केन-बेतवा परियोजना को भी पूरा करेंगे। आने वाले समय में बुंदेलखंड की माटी सोना उगलेगी। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान किया है।