Ballia : प्रधान डाक घर में विदाई समारोह: जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा

बलिया। आंखो से दूर सही दिल से कहां जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा। उक्त बाते प्रधान डाक घर बलिया के प्रांगण में सेवा निवृत मंडलिय सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ बलिया मंडल बलिया प्रतिनिधि यूपी पोस्टल प्राइमरी कोआपरेटीव बैंक वाराणसी के सहायक उपडाक पाल दिलीप कुमार सिंह के सम्मान समारोह के मौके पर डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि यह समय मेरे लिए बहुत दुःखद है लेकिन हमे दुखी नहीं होना चाहिए हम सभी को अपने प्रिय साथी को हसी-ख़ुशी विदा करना है आपके चले जाने के बाद हमे आपकी कमी बहुत महसूस होगी। उन्होंने कहा की जहां हम आपकी विदाई से दुखी है।

जीवन में आप इसी तरह खूब तरक्की करें और नाम कमाएं हमारी शुभकामनायें भी है। विशिष्ट अतिथि अजय सिंह ने कहा की नौकरी में एक दिन सबको सेवानिवृत होना है लेकिन अच्छा कार्य करने वाले को भुला पाना काफी मुश्किल होता हैं। विभाग में रहते हुए आप अपने मृदुल स्वभाव व अपने ईमानदारी पूर्वक कार्याे के बदौलत ही सबके दिलों पर राज किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवा निवृत हो कर जा रहे उपडाक पाल दिलीप सिंह ने रुधे गले से कहा की मेरे लिए इस तरह का शानदार विदाई समारोह आयोजन करने के लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि आप सभी के साथ काम करते हुए कब 40 वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रम्हानन्द सिंह के सरस्वती बंदना व स्वागत गीत से हुआ। इस मौके पर उमाशंकर तिवारी, कन्हैया सिंह, सीबी सिंह, अविनाश उपाध्याय, उदय यादव, अवधेश यादव, राजेश पाण्डेय, रंजन कुमार, अमरनाथ गिरी, विनोद गुप्ता, हरेराम पाण्डेय, सुधीर यादव, इंद्रभूषण, नन्हें प्रसाद, अक्षय कुमार, जितेंद्र सिंह रहे। अध्यक्षता डाकपाल बलिया अब्दुल कलाम व संचालन मुकेश सिंह ने किया। अंत में सबके प्रति आभार प्रकट अजय कुमार सिंह व गिरीश कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *