UP : दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ प्रारम्भ
नगरा (बलिया)। खेलों इण्डिया संकल्प के साथ बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बलिया द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता नगरा जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में बृहस्पतिवार को प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन सदानंद सरोज उप जिलाधिकारी रसड़ा एवं मोहम्मद फहीम क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथिगण का माल्यार्पण बुके व स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र से खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने स्वागत किया। शिक्षा क्षेत्र के 16 न्याय पंचायत के परिषदीय बच्चों के द्वारा बैंड बाजे के साथ किए गये मार्च पास्ट की सलामी अतिथियों ने लिया।कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि द्वय ने खेल को बच्चों को अपने संस्कारों में सम्मिलित करने हेतु मार्ग दर्शन करते हुए बच्चों का आवाह्न किया कि अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ परिश्रम करें ताकि अपने जीवन में सफल हो। महबूब आलम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर डंडा एवं कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार के बच्चों द्वारा बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट का नेतृत्व किया गया। तदोपरांत बच्चों द्वारा अंताक्षरी, सुलेख, रंगोली, लोकगीत, मानचित्र एवं एकांकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली, प्राथमिक विद्यालय बहराइच, उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव अनुसूचित बस्ती के बच्चों ने क्रमशः सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं योग प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। रंगोली प्रतियोगिता काफी सराहनीय रहा। सभी लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। रंगोली में न्याय पंचायत बरौली प्रथम, ताड़ी बड़ागांव द्वित्तीय, नगरा तृतीय तथा सुलेख में खरुआंव की रानी गुप्ता प्रथम, ताड़ी बड़ागांव की सन्नी यादव द्वितीय, डिहवा की अतिश कुमार तृतीय, मानचित्र में मदारी की सन्नी यादव प्रथम एवं शशिकला द्वितीय, तुर्की के पवन चौहान ने जीत अपने नाम किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश, सुदीप तिवारी, हेमंत यादव, राम प्रवेश वर्मा, मजहर आलम, एआरपी दयाशंकर, वीरेंद्र यादव, बच्चा लाल, व्यायाम शिक्षक चंदन कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, संजय सिंह, अशोक कुमार शर्मा, राहुल कुमार आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।