UP : वीरों की धरती से कल निकलेगा तिरंगा यात्रा
मंत्री दयाशंकर सिंह ने ली तैयारी बैठक
बलिया। वीरों की धरती पर शनिवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकलेंगी जो पूरे नगर क्षेत्र भ्रमण करेगी। शुक्रवार को डाक बंगला में यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने तैयारी बैठक ली हैं और सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हैं। रामलीला मैदान से सुबह 09 बजे तिरंगा यात्रा निकलेंगी उसके बाद यात्रा शहीद पार्क चौक पर पहुंचेगी, वहाँ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं।
13 अगस्त को बलिया में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकली जाएगी, जिसमें हजार से भी अधिक लोग शामिल होंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय, प्रदीप सिंह, अरूण सिंह बन्टू, राजेश गुप्ता, मिठाईलाल गुप्त, अभिषेक सोनी, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, वशिष्ठदत्त पाण्डेय, पीयूष चौबे, पप्पू पाण्डेय, अमित सिंह तोमर, लिटिल सिंह आदि मौजूद रहे।
मंत्री दया शंकर सिंह ने दी बधाई
बलिया। ऐतिहासिक महावीरी झंडा को सफल बनाने में जिला प्रशासन को बधाई दी हैं। मंत्री ने कहा कि शांति प्रिय तरीके से बलिया में महावीरी झंडा जुलूस को निकाला गया साथ ही जिसमें नगर कमेटी विजयीपुर कमेटी, टाउनहाल कमेटी, लोहा पट्टी कमेटी, बालेश्वर घाट कमेटी, सिनेमा रोड कमेटी, गुदरी बाजार कमेटी, चमन सिंह बाग रोड कमेटी व मिढ्ढी ने इस सफल महावीरी झण्डा जुलूस निकालकर बलिया में धार्मिक वातावरण स्थापित किया जो बधाई के पात्र है।