UP : चेयरमैन का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज
बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार शासन द्वारा सीज कर दिया गया है। यही नहीं, चेयरमैन के ऊपर 1.40 लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच के बाद शासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जानकारी देते चले कि वर्ष 2018 में 12 सभासदों ने शपथ पत्र लेकर चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने जांच की थी। शासन द्वारा इस प्रकरण में वर्ष 2020 में चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया। इसके विरूद्ध चेयरमैन ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल किया। न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया। पुनरू शासन ने तत्कालीन जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर चेयरमैन का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है।
मुझे जिस वित्तीय अनियमितता का दोषी माना गया है, उसमें हैंडपंप मरम्मत सहित अन्य कार्य कराये गये है। मुझे परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है।
केशरीनंदन त्रिपाठी, चेयरमैन नपं चितबड़ागांव