UP : शिक्षक हुए डेंगू रोग के शिकार, अस्पताल में हुए भर्ती, उपचार जारी
मच्छरों का भीषण प्रकोप जारी, सहयोगी शिक्षक उपचार कराने में जुटे
बेल्थरा रोड (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र सीयर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर 1 के प्रधानाध्यापक दिलीप कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष आज शुक्रवार की दोपहर में अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में उपचार के लिए भर्ती कराए गए। चिकित्सकीय जांच में उन्हें डेंगू रोग होने की पुष्टि हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन अपनी सक्रियता बढ़ते हुए बीमार दिलीप कुशवाहा के घर टीम भेज कर पूरे परिजनों का टेस्ट कराया, लेकिन दिलीप कुशवाहा के अलावा अन्य किसी परिजन में डेंगू का सिमटन नहीं पाया गया। डेंगू रोग दिलीप कुशवाहा की माने तो उनके विद्यालय के पास मच्छरों की भरमार है। विद्यालय के आस-पास भीषण गन्दगी होने के साथ दो जलाशय भी स्थापित हैं, जिसके कारण मच्छरों के काटने से नागरिक पीड़ित हैं। ऐसा हाल सम्पूर्ण इलाके में बना हुआ है। सरकार के सख्त आदेश के बाद भी संबंधित अधिकारी सफाई तथा कीट नाशक दवाओं के छिड़काव से विमुख नजर आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह के उपचार के बाद इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर विक्रम सेन सोनकर द्वारा अस्पताल के डेंगू वार्ड में दिलीप कुशवाहा को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक सोनकर के अनुसार उनकी स्थिति संतोष जनक बताई गई है। इस समय डेंगू रोग के सिमटन से अधिकांश लोग पीड़ित हैं। सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे रोगियों की भीड़ दिख रही है। इस समय विषाक्त मच्छरों का भयंकर प्रकोप जारी है। दिलीप कुशवाहा के उपचार के पीछे शिक्षा विभाग से एआरपी देवेंद्र वर्मा, राहुल गुप्ता, सोहराब अहमद, अभिषेक पांडेय एवं प्रवीण कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनके पास सहयोग में मौजूद मिले।