UP : भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे सपा-बसपा कार्यकर्ता


जगह-जगह पुलिस रही तैनात, कार्यकताओं ने सौंपा ज्ञापन
बलिया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बुद्धवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। विदित है कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को उपवर्गीकृत कर क्रीमीलेयर किया गया है, जिसके विरोध में भारत बन्द के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी सहयोग एवं समर्थन कर इस फैसले को वापस करने के लिए आन्दोलन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीरबल राम जिला महासचिव ने किया। इस अवसर पर मिठाई लाल भारती, रामेश्वर पासवान, राजन कन्नौजिया, बीरबल राम, संजय उपाध्याय, अभिषेक यादव, लक्ष्मण गुप्ता, रोहित यादव, जमाल आलम, अवलेश सिंह, अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, सीमा राजभर, नित्या सैनी, सरोज पासवान, कुसुम पाण्डेय, संतोष राम, हरीन्द्र गोड़, रमाशंकर खरवार, अनिल खरवार, सैयद शुएबुल इस्लाम, रामनाथ पटेल, रोहित चौबे, अजय यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बसपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाये। जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाये। इस अवसर पर संतोष राम, सुहेल वर्मा, सनी कुमार, फैयाज अहमद, राजकुमार राव, अजय कुमार, ओमनारायण, गौतम, इंजीनियर अरूण कुमार, महेंद्र राम, सुनील पासवान, सूरज समदर्शी, मोती बाबू, शैलेष धूषिया, रामनाथ पासवान, अरमान पासवान, सुरेश राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *