UP : गोपाल जी महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन


रेवती (बलिया)।
स्थानीय गोपाल जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने नैक की पुराने सात मापदंड पर चर्चा करते हुए नए दस मापदंड पर विस्तार से चर्चा किया। कहा कि रेवती क्षेत्र में स्थापित यह महाविद्यालय जल्द ही नैक मूल्यांकन के लिए तैयार हो जायेगा। महाविद्यालय के सभी सदस्यों के साथ मिलकर इस विषय पर विचार-विमर्श करते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रेवती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए यह महाविद्यालय नित्य नए आयाम प्रेषित कर रहा है। नैक मूल्यांकन होने के बाद निश्चित है कि रेवती क्षेत्र में महाविद्यालय एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा, जिससे हमारे महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को अपने प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक अवसर प्राप्त होंगे। यहीं नहीं शोध के नए आयाम, बौद्धिक विकास, भाषा का विकास, खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, नेतृत्व आदि का विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुष्पेन्द्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *