UP : हनुमान जयंती पर संस्कार भारती का हुआ आयोजन
बलिया। चैत्र पूर्णिमा दिन मंगलवार को सायंकाल 5 बजे से संस्कार भारती बलिया द्वारा ’’श्री हनुमान जन्मोत्सव’’ के अवसर पर हनुमान चालीसा का भजन गायन व शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर, पावर हाउस बलिया के प्रांगण में पं० के० पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान डा० प्रतिभा त्रिपाठी एवं उमेश मणि त्रिपाठी को संस्कार भारती बलिया के अध्यक्ष पं0 राजकुमार मिश्र, महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नलिन पांडेय, कोषाध्यक्ष विशाल यादव, संगीत प्रमुख रश्मि पाल, बेलहरी ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने सुंदरकांड एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
जिले की जानी मानी चिकित्सक डॉ0 अमिता सिंह, स्वास्तिक पांडेय आदि का सम्मान अनीता मिश्रा एवं रीना पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के बाद सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे…से हुआ, तत्पश्चात संस्कार भारती ध्येय गीत गाकर किया गया। इसके बाद महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिवम मिश्र के निर्देशन में सत्यम गुप्ता, आदर्शदीप विश्वकर्मा, रानी वर्मा, आरती वर्मा, शिवानी, ऐशानि, स्वस्तिका, प्रतिभा, मान्या, अंजलि, शाश्वत, पलक, पीहू, देवांश, सात्विक, सत्यक्रित, शताक्ष, दिव्यांश, हर्ष, सूरज सिंह, स्वरा, प्रसिद्धि, राहुल तिवारी आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर भगवान हनुमान जी के श्री चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
उक्त कार्यक्रम में संस्कार भारती बलिया के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं पं० के० पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोग एवं मंदिर कमेटी के लोग उपस्थित रहे। संचालन नलिन पांडेय एवं आकाश मिश्र ने किया। प्रांगण में रंगोली परितोष त्रिपाठी एवं अश्विन ने बनाया। अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार संस्कार भारती के अध्यक्ष पं0 राजकुमार मिश्र ने किया।