UP : ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आयोजन का हुआ समापन
शिवदयाल पाण्डेय
बैरिया (बलिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा में गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें 100 मीटर, 800 मीटर, 1500 मी दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में 100 मीटर में दीपक सिंह व 800 मीटर में अजय यादव प्रथम आए जबकि सीनियर वर्ग में 100 मीटर में सत्यम चौधरी 800 मीटर में अर्जुन यादव व 1500 मीटर में विमलेश यादव प्रथम आए वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में रामनगर की टीम विजयी रही। जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दोकटी के टीम ने अपनी जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह ने सर्वप्रथम फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया। वहीं समापन अवसर पर प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाड़ियों और टीम को सील देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए जितना पढ़ाई जरूरी है उतना ही खेल भी जरूरी है। खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है। लगन व निष्ठा से खेल के प्रति समर्पित हो तो इसमें भी मुकाम हासिल किया जा सकता है खेल के लिए अब तो सरकार भी उपयुक्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध करा रही है, जिससे बच्चों को खेल के क्षेत्र में किसी भी प्रकार कोई कमी महसूस न हो।