UP : पुलिस भर्ती परीक्षा: 15 केन्द्रों पर 3824 ने छोड़ी परीक्षा



दो पालियों में 8454 ने दी परीक्षा, कुल अभ्यर्थियों की संख्या रही 12288
बलिया।
जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांति पूर्ण ढंग व निर्बाध रुप से सकुशल एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों का औचक भ्रमणव निरीक्षण कर गहनता से चेकिंग किया गया। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना चौकी, प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों, चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चौराहों, तिराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात हैं। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


परीक्षा में सम्मिलित परिक्षार्थियों के लिए बनाया गया पुलिस सहायता केन्द्र
बलिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में आयोजित हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु गैरजनपद से आ रहे परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर व बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है,

जिससे अन्य जनपद से आने वाले परिक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना, आवागमन से सम्बंधित तथा परीक्षा संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं का तत्काल निवारण किया जा सके। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी समस्या से निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर के तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है।
जिला कन्ट्रोल नम्बर बलिया (9454417475)
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली (9454403000)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *