UP : एक कदम सुपोषण की ओर अभियान का हुआ शुभारम्भ

मनोज कुमार
बलिया।
शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम एवं एल्बेंडाजोल की उपलब्धता व सेवन एवं प्रत्येक अतिकुपोषित (सैम) बच्चों तक फोलिक एसिड, आईएफए सिरप, एल्बेन्डाजोल विटामिन ए एवं मल्टीविटामिन की उपलब्धता व सेवन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एक कदम सुपोषण की ओर अभियान का उद्घाटन बुधवार को जिला महिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डॉ० सुमिता सिन्हा द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एक कदम सुपोषण की ओर अभियान 6 जुलाई तक चलेगा एवं दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 22 जून तक चलाया जाएगा। दस्त नियंत्रण पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली वितरित करेगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच वर्ष तक की आयु वाले सभी बच्चों के घर में ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां वितरित करेंगी। साथ ही बच्चों को हाथ धोने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। खासकर हाथों की सफाई का ध्यान रखें। गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें और डायरिया होने पर ओआरएस का घोल लेना न भूलें, केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा लें। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता लोगों को डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई, पौष्टिक आहार और कोई समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार शुरू कराने की सलाह भी देंगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ०आरबी यादव ,डॉ० संजय वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर कुमारी स्वेता ,जिला महिला अस्पताल के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *