UP : मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन अब बलिया से 10 दिसंबर को होगा शुरू
बैरिया (बलिया)। रेलवे प्रशासन ने बलिया के लिए बहुत बड़ी खुशबरी दी है। वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई को जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन अब बलिया से 10 दिसंबर को शुरू होगा। उक्त जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी वीके श्रीवास्तव ने बताया है कि 10 दिसंबर को दोपहर 12ः45 बजे बलिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ट्रेन को रवाना करेंगे। उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 11071 अप व 11072 डाउन पहले वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई के बीच चलती थी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से यह ट्रेन बनारस के बदले अब बलिया से मायानगरी के बीच चलेगी। इस ट्रेन के बलिया से परिचालन शुरू हो जाने पर जनपद के लोगों को मायानगरी मुंबई जाने में काफी सुविधा होगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जनपद के लोगों से आग्रह किया है कि उक्त ट्रेन के बलिया स्टेशन से रवाना करते समय 10 दिसंबर को भारी संख्या में उपस्थित होकर चालक व गार्ड का स्वागत करें और ट्रेन रवाना करने के कार्यक्रम में जोरदार तरीके से भागीदार बने।