UP : जेएनसीयू में निःशुल्क योग शिविर प्रशिक्षण का आयोजन

मनोज कुमार
बलिया।
जननायनक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के संरक्षक कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के सानिध्य में 50 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में योगासन, प्राणायाम, बंध मुद्रा ध्यान प्रशिक्षण एवं यौगिक उपचार के चौथे दिन योग साधकों को विश्वविद्यालय के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के योगाचार्य अखिलेश यादव ने मूलबंध उड्डियान बंध उज्जाई बंध का प्रशिक्षण एवम उपयोगिता से अवगत कराया और हास्य योग द्वारा मानासिक तनाव को कम कराया गया।

योग शिविर से शारिरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक व नैतिक मूल्यों का प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस एल पाल, निदेशक शैक्षणिक डॉ0 पुष्पा मिश्रा, डॉ0 अजय चौबे, डॉ0 प्रियंका सिंह सहित अन्य प्राध्यापक गण के साथ विश्विद्यालय के सभी कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राओं के साथ जनमानस के लोग उपस्थित होकर योग का अभ्यास कर रहे हैं।

यह योग शिविर 3 मई से शुभारंभ हुआ है और 21 जून को समाप्त होगा। इस दौरान आसनों प्राणायाम मुद्रा बंध ध्यान से शारीरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, नैतिक मूल्यों एवं मानसिक स्वस्थ्य रखने के लिये योग्य योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *