UP : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा का किया गया वितरण
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग निर्देशन में संचालित व दीनदयाल शाखा द्वारा पालित निधरिया में श्री लछिराम बाबा स्वास्थ्य जागरण केंद्र पर बलिया के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. आशीष अग्रवाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। ज्ञात हो कि दीनदयाल शाखा क्षेत्र के निधरिया में पिछले माह 26 अगस्त 2023 को तीन केंद्रों यथा श्री लछिराम बाबा बाल संस्कार केंद्र, श्री लछिराम बाबा स्वास्थ्य जागरण केंद्र व श्री लछिराम बाबा विधि परामर्श केंद्र का शुभारम्भ हुआ था, जिसके अंतर्गत बाल संस्कार केंद्र पर प्रतिदिन उस क्षेत्र के निर्धन बच्चों की संस्कारयुक्त निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है।
विधि परामर्श केंद्र पर सप्ताह में एक दिन सोमवार को बलिया के प्रतिष्ठित अधिवक्ता द्वारा उस क्षेत्र के निर्धन लोगों के कानूनी समस्यायों का निःशुल्क निराकरण किया जाता है तथा स्वास्थ्य जागरण केन्द्र पर सप्ताह में एक दिन रविवार को बलिया के वरिष्ठ एलोपैथ, होमियोपैथ व आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा लोगों के रोगों का निःशुल्क निदान व दवा वितरण किया जाता है। इस अवसर पर जिला कार्यवाह हरनाम, सह बस्ती प्रमुख सतीश चन्द्र पाठक, शाखा सेवा कार्यकर्ता दिवाकर दुबे, अनिल तिवारी, अजय व नन्दिनी ने सहयोग दिया।
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा दी गयी।