UP : जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद में बुद्धवार को जमीन के विवाद में लामबंद होकर घंटो मारपीट व बवाल के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के कौशल दुबे व बरमेश्वर दुबे के परिवारों के बीच गली, रास्ते आदि को लेकर जमीन का विवाद चल रहा है। इस क्रम में बुद्धवार को कौशल दुबे कुछ निर्माण करवा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के बरमेश्वर दुबे द्वारा इसका विरोध किया गया। दोनों पक्षों में थोड़ी देर में कहासुनी होने के बाद मारपीट होने लगी और पूरा गांव अखाड़े में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट, पत्थर चले और कई लोग घायल हो गये। सूचना पाकर पहंुचीं पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई और घटनास्थल पर चक्रमण कर स्थिति को शांत कराया। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के कौशल दुबे की तहरीर पर बरमेश्वर दुबे, पारसनाथ, श्रीकृष्ण, अमितेश, संजीत यादव, सतीश सिंह, विजय प्रताप सिंह व वीरेंद्र ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के बरमेश्वर दुबे की तहरीर पर कौशल दुबे, अमित, नीरज, अतुलेश, शंकर, प्रताप, अभिषेक, बृजेश, शैलेश, राधेश्याम व अमितेश के खिलाफ मारपीट बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।