UP : बलिया प्रथम आगम पर परिवहन मंत्री दया शंकर का जोरदार स्वागत


बोले दया शंकर सिंह: परिवहन विभाग को करेंगे भ्रष्टाचार से मुक्त
रोशन जायसवाल
बलिया।
योगी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का बलिया भृगु क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जगह-जगह फूल-माला लेकर खड़े समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने दया शंकर का जोरदार स्वागत किया। देर शाम अपने विधानसभा बलिया नगर में पहुंचे दया शंकर सिंह कार्यकर्ताओं व समर्थकों को देख भावुक हो गये।

सबको गले लगाते हुए व फोटो खीेंचवाते हुए आगे बढ़ते गये। दया शंकर के स्वागत में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह उनके विभाग से जुड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। परिवहन विभाग, आरटीओ विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बुके देकर परिवहन मंत्री का स्वागत किया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गोसाई गंज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर में जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह रसड़ा होकर बलिया शहर पहुंचे। यहां जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

दया शंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग के कारण बलिया नगर की ऐतिहासिक जीत के बाद विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि प्रदेश में अति पीछड़े क्षेत्र पूर्वांचल में परिवहन सेवाओं का विस्तार किया जायेगा।

साथ ही आवागमन को भी सुगम किया जायेगा। परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जायेगा। इस अवसर पर टुन जी पाठक, नकुल चौबे, गुड्डू राय, अवनीश शुक्ल, शत्रुधन पाण्डेय, आलोक सिंह, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, अंजनी सिंह, बिट्टू मिश्र, कमलेश सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह पप्पू, लक्ष्मण सिंह, राकेश सिंह टिंकू, लकी सिंह आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, मोहिनीश कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, मिठाई लाल गुप्ता, संजीव कुमार डम्पू, अभिषेक सोनी, अमित सिंह तोमर, पीयूष चौबे, पप्पू पाण्डेय, नीरज गुप्ता, राजाराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *