UP : बलिया जीआरपी ने पकड़ा 15 नग कछुआ


बलिया।
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 18 अक्टूबर 22 को रेसुब बलिया व जीआरपी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन बलिया पर निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आगमन पर इंजन साइड से चेकिंग व निगरानी करते हुए पीछे जा रहे थे तो कोच संख्या 102488 ईआर जीएस के सीट नंबर 12 के नीचे एक जूट का बोरे में कुछ हरकत दिखाई दिया। शक होने पर कोच के सीट के नीचे जाकर देखा व पूछताछ किया तो किसी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया। लावारिस पाकर कोच से उतारकर बोरे के मुंह खोल कर देखा गया तो कुल 15 नग कछुआ जिंदा मिला, जिसे वन विभाग बलिया के कर्मचारी वनरक्षक साथ स्टाफ बुलाया गया। कछुए का बोरा अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *