UP : असर्फी हॉस्पिटल द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का किया गया आयोजन
बलिया। थाना कोतवाली में असर्फी हॉस्पिटल बलिया के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जहाँ अस्पताल के महाप्रबंधक अजित सिंह और आईसीयू तकनीशियन सौमित्रों जाना ने कोतवाली के पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना में मूर्छित व्यक्तियों की जान कैसे बचाया जा सकें इसके लिए प्रशिक्षण दिया। ट्रैनिंग के दौरान अजित सिंह ने बताया कि आजकल अफरा-तफरी, भगदड़, आगजनी या सड़क दुर्घटना काफी बढ़ गयी है, लेकिन इसमें घायल बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है अगर उन्हें मौके पर बेसिक लाइफ सपोर्ट दिया जाय। मगर इसकी जानकारी के आभाव में मौके पर लाइफ सपोर्ट नहीं मिलने के कारन बहुत से लोग दम तोड़ देते हैं।
इस ट्रैनिंग में पुलिस कर्मियों को सीपीआर और कृत्रिम श्वास की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अजित सिंह ने बताया कि असर्फी हॉस्पिटल में आईसीयू, वेंटीलेटर, ट्रेंड डॉक्टर और तकनीशियन की उचित व्यवस्था 24×7 मौजूद है। ऐसी किसी होनी अनहोनी घटना पर कोई भी किसी भी वक्त आकर अपना उचित इलाज करा सकता है। कार्यक्रम का संचालन असर्फी हॉस्पिटल के ऑपरेशन मैनेजर प्रवीण सिंह ने किया। कोतवाल राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग की काफी सराहना की।