UP : ट्रिपल मर्डर: हत्या करने के बाद घर में रखे पैसों को भी ले गये हत्यारोपी


बलिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में पिता व दो पुत्रों की हत्या के तीसरे दिन भी पूरा गांव सहमा हुआ है। जिले में चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि आखिर पिता सहित दो पुत्रों की क्यों की गयी हत्या। पुलिस ने हत्या के मामले मंे पकड़े गये चार हत्यारों को प्रेस के सामने पेश करने के बाद यह बताया है कि साक्ष्य मिटाने के लिए हत्या की गयी। सोनवानी गांव में संदीप व आनन्द की शव जहां कुएं में मिली वहीं उमाशंकर का शव घर में मिला। हत्या करने के बाद ढाई लाख रूपये भी लूटे गये। एडीजी जोन राम कुमार ने बताया कि चूंकि भोलू को यह पता था कि संदीप के घर में मौजूद बक्सा में पैसा रहता है। लिहाजा उसने ताला तोड़कर बक्से में रखे गये ढाई लाख रूपये उठा ले गये।

पिता व दोनों पुत्रों को पट्टीदार ने दी मुखाग्नि
सोनवानी में ट्रिपल हत्याकाण्ड के बाद जहां पुलिस तहकीकात में जुटी रही वहीं पट्टीदारों ने पिता व दोनों पुत्रों का अंतिम संस्कार किया। पिता उमाशंकर पुत्र आनन्द व संदीप का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उमाशंकर के पट्टीदार व चचेरे भाई प्रभुनाथ सिंह उर्म प्रभू ने दी।

साथ खेले थे फुटबाल
गांव के लोगों की मानें तो संदीप व उसका भाई आनन्द विक्रम सिंह व चारों आरोपित बचपन से जवानी तक एक साथ खेलते कूदते बड़े हुए थे। जवानी के दिनों में मृतक व आरोपी फुटबाल खेलते थे।

गांव पहुंचे पूर्व विधायक
सोनवानी गांव में एक साथ पिता व दो पुत्रों की हत्या के बाद जहां गांव में कोहराम मची हुई है वहीं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *