UP : लंपी वायरस से बचाव हेतु एडवाइजरी की गई जारी
बलिया। जिलाधिकारी ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए निम्नलिखित एडवाइजरी जारी की जा रही है-
- लम्पी स्किन बीमारी फैलने पर प्रभावित पशुओं का एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना बाधित होगा, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
- यदि किसी पशुपालक के निजी स्वामित्व के इक्का-दुक्का पशु रोग ग्रस्त है तो उन्हें वहीं कुछ दूरी पर आइसोलेट किया जाय एवं उपचार के साथ-साथ सेनेटाईजेशन व अन्य पशुओं के लिए निरोधात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। उक्त परिवार के सदस्य आस-पास के अन्य स्वस्थ पशुओं के निकट न जायें।
- टीकाकरण कार्य बीमारी फैलने पर प्रभावित ग्राम के 05 किमी0 की दूरी के ग्रामों में किया जायेगा।
- पशुओं में लंपी स्किन बीमारी के लक्षण पाये जाने पर पशुपालक बीमारी की सूचना पशुपालन विभाग के कन्ट्रोल रूम प्रभारी डा० मन्तराज यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सदर, बलिया के मो0 नं0 6393376504 पर सूचित करेंगे।