UP : 69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट के फैसले से चयनित शिक्षकों की उड़ी नींद


रसड़ा (बलिया)।
69000 शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले ने चयनित शिक्षकों की नींद उड़ा दी है। नई चयन सूची को लेकर विषम परिस्थिति बनी है। असमंजस की बनी स्थिति के बीच रविवार को श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा के पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरि को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा बताया। उसी क्रम में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को भी ज्ञापन दिया गया। सभी चयनितों ने बताया कि हम चयनितों की पीड़ा को कोई नहीं समझ रहा। यदि चयनित शिक्षकों में से कोई शिक्षक बाहर होता है तो उनके परिवार की क्या स्थिति होंगी ? कहना मुश्किल है। बहुत से शिक्षक लोन लिए है। दूसरी नौकरियों को छोड़ कर इस विभाग में आए है। लगातार 4 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देकर बच्चों को निपुण बना रहे है। अगर नयी सूची बनी तो प्रत्येक वर्ग के अभ्यार्थियों को कुछ न कुछ नुकसान होगा। हम सभी के द्वारा निवेदन किया कि आप 69000 शिक्षक भर्ती के चयनितों का दर्द अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर हम चयनित शिक्षकों के भविष्य का कोई विधिक संरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव रखे। हम शिक्षक चार वर्षों से विभाग की हर योजना को सफल करने में बहुत मेहनत कर रहे है। नन्हें बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का कार्य कर रहे है। महंत कौशलेंद्र गिरि एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने विश्वास दिलाया कि मैं आपकी बातों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाऊंगा कि किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक अजीत सिंह, राजशेखर सिंह, पार्थेश सिंह, पवन तिवारी, कृष्णानंद तिवारी, अमित कुमार गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, विंध्याचल सिंह, प्रवीण राय, अनिरुद्ध यादव, सुमित यादव आदि शिक्षकों ने ज्ञापन दिया।

शिवानन्द वागले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *