UP : शत-प्रतिशत श्रमिकों का बनाया जाए गोल्डन कार्ड: सीडीओ
बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी,रसड़ा, गणेश सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु बैठक की गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि लक्ष्य का शत-प्रतिशत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। उपरोक्त के क्रम में विशेष अभियान चलाकर 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड सी०एस०सी० के माध्यम से बनया जा रहा है। जिसके द्वारा श्रमिक कामगार भाई अपना पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर नजदीकी सी०एस०सी० केन्द्र पर जाकर गोल्डन कार्ड बनाया सुनिश्चित करें। साथ ही 05 अगस्त से राशन वितरण के साथ कोटेदार के यहाँ विशेष रुप से कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं सी०एस०सी० हेड द्वारा प्रतिभाग किया गया।