उत्तर प्रदेश में 19 से चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना
यूपी में 19 जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर की पीक आ सकती है। आईआईटी के प्रो. मणींद्र अग्रवाल नये आंकलन के अनुसार यूपी में 19 जनवरी से कोरोना के तीसरी लहर में तेजी आ सकती है। उन्होंने यूपी के अलावा देश कई राज्यों पर अपना अध्ययन पेश किया है। उन्होंने बताया, मॉडल सूत्र के अनुसार रोजाना 7 लाख केस देश भर आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यूपी, असम, हरियाणा और कई राज्यों में अभी पीक आना बाकी है। उन्होंने बताया कि बिहार में 17 जनवरी से तो यूपी में 19 जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। प्रो अग्रवाल के मुताबिक बिहार में सोमवार और मंगलवार को पीक चरम पर पहुंचने का अनुमान है। यूपी में 19 जनवरी को पीक चरम पर पहुंचने की भविष्यवाणी है।