सीरियल ब्लास्ट के आतंकी का पिता कर रहा सपा का प्रचार: सीएम योगी
लखनऊ। अहमदाबाद ब्लास्ट केस के मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है। उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है। उस आतंकी के पिता का सम्बन्ध सपा से है। ये बाते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के किदवई नगर, गोविंद नगर, कल्याणपुर और कैंट में आयोजित हुई जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि ये वही आजमगढ़ है जिसको दशकों से ‘आतंकियों की फैक्ट्री‘ के नाम से बुलाया जाता रहा है। आरोपी मोहम्मद सैफ के पिता सपा के रहनुमा बताए हैं। इतना ही नहीं वो खुद इन दिनों सपा का जोर शोर से इलाके में प्रचार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आस्था का सम्मान भी किया और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा। सपा सरकार में सैफई महोत्सव होता था पर हमारी सरकार में छठ मइया की पूजा, मथुरा वृंदावन में रंगोत्सव, देव दीपावली, कुंभ जैसे भव्य आयोजन होते हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जब कानपुर आया था तो चारों ओर गंदगी दिखती थी पर पांच साल बाद घाटों का सुन्दरीकरण कर पूर्वांचल के विशेष पर्व छठ पूजा अब धूमधाम से होती है।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि करहल में भी सपा की जमानत जनता जब्त करने जा रही है।