Ballia : ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर हुआ संत समागम

रोशन जायसवाल,
बलिया।
ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बुधवार को संत समागम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्वांचल से जुड़े कई जनपदों के संत आये हुए थे। सभी संतों ने महर्षि भृगु के तपोभूमि को नमन करते हुए आयोजक नगरपालिका परिषद एवं बलिया अग्रवाल समाज को बधाई दी। इस अवसर पर नगरपालिका के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि ददरी मेला की पहचान संत महात्माओं से है।

इनके बिना ददरी मेला का आयोजन अधूरा रहता है। मेले में एक पुरानी परंपरा रही है कि संतों का भ्रमण होता है। कार्तिक पूर्णिमा से लेकर पूरे ददरी मेले तक दर्दर मुनि के नाम पर ऐतिहासिक ददरी मेला पूरे भारत में ही नहीं विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि ददरी मेला का जिक्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ददरी मेले की बखान की है। यह वहीं भूमि है जिस भूमि पर महर्षि भृगु ने तप किया था और उनके शिष्यों का भी ददरी मेला में आगमन हुआ था। आज पूरे विश्व में ददरी मेला की पहचान बन चुकी है और लोग फोन करके बधाई भी दे रहे है।

इन संतों की रही उपस्थिति
पधारे संतों में रामभद्र करपात्री जी बालक बाबा, स्वामी ओझा जी महाराज, मौनी महाराज, हरिदास जी, सूरजदेव दास जी, जगत नारायण दास जी, राधाकृष्ण जी, सुरजीत दास जी, संत दास जी, विजय दास जी, नारायण दास जी, गोपाल दास जी, भगवान दास जी, रामाशंकर दास, जी बच्चा दास जी, हृदया दास जी, महंत राम दासजी, आनंद स्वरूप जी, पंड़ित शशिभूषण जी, राहुल उपाध्याय, आनंद पांडेय, अतुल कृष्ण, रविश दुबे, अरूण शर्मा, रसिक बाबा, विजयशरण, बालानंद उपाध्याय, बैकुंठ पांडेय आदि मौजूद रहे।

अग्रवाल समाज ने किया संतों का सम्मान
ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर संत समागम का आयोजन हुआ। इसमें अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुज सरावगी के साथ ही सूर्यप्रकाश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, निलेश माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, श्रीमन जी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संजय गर्ग, निधेश अग्रवाल के अलावा विनोद चौबे, मारूतीनंदन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *