लखनऊ के लुलु मॉल के बाहर हंगामा, 20 हिरासत में
लखनऊ के लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने रोक लिया और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। इससे वहां का माहौल गरमा गया। कार्यकर्ताओं में पुलिस के इस रवैये को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा कि जब मॉल के अंदर नमाज हो रही है, तो हमें हनुमान चालीसा पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है। हमें अंदर जाने दिया जाए।