नासिक के पास बेपटरी हुई पवन एक्सप्रेस, मचा हड़कम्प

नासिक के पास रविवार को ट्रेन संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर (पवन एक्सप्रेस) की 11 बोगियां बेपटरी हो गयी। इससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भुसावल मंडल में नासिक के पास रविवार को दोपहर 3.10 बजे ट्रेन संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर (पवन एक्सप्रेस) के 11 बोगियां बेपटरी हो गए। यह ट्रेन प्रतिदिन मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से चलकर प्रयागराज, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, गाजीपुर, बलिया और छपरा के रास्ते जयनगर जाती है। इस हादसे में रेल महकमें सहित यात्रा करने वाले यात्रियों के परिजनों में हड़कंप मच गया। लोग अपने परिजनों की खोज खबर लेने के लिये बेचैन दिखे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी सिटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 08303994411, गाजीपुर स्टेशन 8303986909, बलिया स्टेशन 8303989247, छपरा स्टेशन 9262399207 जारी किया गया है। जबकि वाराणसी जंक्शन के लिए हेल्प लाइन नंबर 8887255804 जारी किया गया है। वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 05422550999 जारी किया गया है। जो 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *