Ballia : निलंबित एसओ को लेकर थाने पर पहुंचे अधिकारी, देखें वीडियो
बलिया। पन्नेलाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार की देर रात नरहीं थाने पर एसपी विक्रांत वीर, विवेचक शुभम अग्रवाल पहुंचे थे। उसके बाद डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण भी पहुंचे थे। सबसे पहले पुलिस ने निलंबित एसओ के सीलबंद कमरे को खुलवाया, उसके बाद पन्नेलाल के कमरों की तलाशी ली। अलमारी की भी तलाशी ली गयी। पुलिस को यहां से कुछ सामान बरामद हुए। लेकिन पुलिस इस मामले में स्पष्ट रूप से बता नहीं पा रही है।
एक सूत्र ने बताया कि एसपी विक्रांत वीर, विवेचक व डीआईजी नरहीं थाने पर पहुंचे हुए थे। डीआईजी वैभव कृष्ण ने पन्नेलाल से पूछताछ की। उसके बाद वह चले गये और करीब पांच घंटे तक एसपी विक्रांत वीर व विवेचक शुभम अग्रवाल पन्नेलाल से पूछताछ करते रहे। पन्नेलाल उसी अंदाज में पुलिस के अधिकारियों के सामने पेश हुआ जैसे लग रहा था कि पन्नेलाल वर्तमान में एसओ हो। वैसे पन्नेलाल के बारे में बताया जाता है कि पहुंच वाले थानेदार थे। उसका जुगाड़ बहुत तगड़ा है। बहरहाल जो भी हो पुलिस ने पन्नेलाल को गिरफ्तार अग्रिम कारवाई के लिये भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह एडीजी जोन भी बलिया पहुंचे। उन्होंने गिरफ्तार एसओ से पूछताछ की और फिर वापस चले गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में अभी निलंबित कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार प्रभाकर और दो सिपाहियों के साथ कुछ दलालों की तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों यूपी-बिहार बार्डर पर बक्सर गंगा पुल से होकर बलिया में आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली पर एडीजी और डीआईजी ने बड़ी कार्रवाई की थी। मौके से दो पुलिसकर्मियों के साथ 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राकेश प्रभाकर समेत सात पुलिसकर्मियों और 16 प्राइवेट लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसपी का वर्जन
इस संबंध में सोमवार को एसपी कार्यालय में पत्रकार पहुंचे हुए थे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में एसपी विका्रंत वीर ने कहा कि निलंबित एसओ के सीलबंद कमरे को खुलवाया गया और कुछ सामान बरामद हुआ है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है और आगे भी जो कुछ बरामद होगा उसकी जानकारी दी जाएगी। एसओ की गिरफ्तारी को लेकर नरहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।