एमएलसी चुनाव: नामांकन 15 मार्च से और नौ अप्रैल को होगा मतदान
बलिया। विधान परिषद चुनाव के लिये मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल के आसपास बैरिकेडिंग की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी तथा 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल तक निर्वाचन पूरा कर लिया जाएगा। एमएलसी चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव के समय ही कार्यक्रम घोषित हो गया था लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। हालांकि अभी किसी प्रमुख दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कोई अन्य प्रत्याशी भी फिलहाल मैदान में नहीं आया है। सबकी नजर मुख्य रूप से भाजपा व सपा नेतृत्व पर लगी है। बता दें कि एमएलसी का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो गया है।