UP : 22 फाइलेरिया मरीजों में दवा व प्लास्टिक की बाल्टी किये गये वितरीत
बेरुआरबारी (बलिया)। फाइलेरिया जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के उप केंद्र सेमरी रामपुर में विभिन्न गांवों के बाइस फाइलेरिया मरीजों को दवा एवं प्लास्टिक की बाल्टी, टब, मग तैलीय इत्यादि डीएमओ सुनील कुमार यादव द्वारा वितरीत की गयी।
इस अवसर पर डीएमओ ने फाइलेरिया मरीजों को योग के साथ साथ दवा लेने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बताया की यह बीमारी मच्छरांे के काटने से होता है फाइलेरिया की जाँच प्रत्येक सप्ताह बुद्धवार को सायं आठ बजे से जिला चिकित्सालय बलिया में होती है,
आगे उन्होंने ने बताया की फाइलेरिया मरीजों को अपने परिवार के सदस्यों की जाँच करवा लेनी चाहिए, क्योंकि यह बीमारी परिवार में तेजी से फैलने लगती है। इस कार्यक्रम में कई गांवों की आशा बहुये उप केंद्र प्रभारी रीतिका वर्मा शिव कुमार आदि मौजूद रहे।