Ballia : ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बलिया। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया हैं। शासन से भी अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। कोरोना के इस नये वेरिएंअट को लेकर लोगों में भय बना हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न अभियान संचालित हो रहा है। प्रशासन ने कोरोना काल में बनी 1500 निगरानी समितियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए जिले के 500 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। उन लोगों की पहली बार सैंपलिग करने के आठवें दिन भी दोबारा सभी की सैंपलिग की गई है। जिले में अभी तक कहीं कोई नया केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। फोकस सैंपलिग करने का कार्य लगातार जारी है। हर दिन 2000 से 2500 लोगों की सैंपलिग की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ ने बताया कि शासन से निर्देश मिलने के बाद गांवों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को जांच के लिए कहा गया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर भी जांच टीम को लगाया जाएगा। कोरोना के टीकाकरण की गति में भी इन दिनों तेजी आई है। जिले में अब तक प्रथम डोज 1633587 और दूसरा डोज 980861 लोगों को दिया गया है। प्रतिदिन 20 से 24 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगवाने के लिए शासन से गाइडलाइन जारी की गई है। उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी यह सुरक्षा कवच के तौर पर होगा।