आरक्षित टिकट में चल रहा खेल: दो एसी के टिकट के साथ एक क्लर्क गिरफ्तार
गाजीपुर। आरपीएफ टीम ने सिटी रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर से ठेकेदार द्वारा नियुक्त एक क्लर्क को दो एसी के टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 4,270 रुपये बरामद किया गया। इस दौरान उसका एक साथी मौका देखकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी के मोबाइल से सैकड़ों की संख्या में यात्रियों के आधार कार्ड, आरक्षण मांग पत्र आदि विवरण प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को वाराणसी रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित यात्रियों से प्रति टिकट पांच सौ से एक हजार रुपये टिकट मूल्य के अलावा लेते थे। आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि एएसआइ असलम अंसारी, कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह और धनेश दुबे के साथ गश्त पर थे। सूचना पर तत्काल टिकट खिड़की से एसी के तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका दूसरा साथी फरार हो गया। दोनों गाजीपुर सिटी स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों का उद्घोष करने वाले ठेकदार के कर्मचारी हैं। दोनों काफी समय पहले से तत्काल टिकट के लिए एक दिन पूर्व ही पहला नंबर लगाकर रात में अपनी ड्यूटी के दौरान लगाए गए नंबर की रखवाली करते थे।