UP : पिकअप पर लदे चोरी के सामान व हथियार के साथ पांच गिरफ्तार
सहतवार। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर द्वारा चोर, लुटेरों व नकबजनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। स्थानीय पुलिस ने पिकअप पर लदी कई जगहों से चोरी के सामान के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह अपने हमराहीयों के साथ का0 मुकेश कुमार, का0 अक्षय शुक्ला, का0 अरुण कुमार पांडे, का0 सुरेंद्र यादव, का0 सनिल कुमार, का0 रविशंकर पांडे, का0 परर्मेंद्र मौर्य सुरहिया के तरफ गश्त पर थे तभी बांसडीह की तरफ से पिकअप आती दिखाई पड़ा। पुलिस ने पिकअप को रोककर उसकी जांच किया तो उस पिकअप में लदा हुआ एक अदद दो चक्का डीजल इंजन, 2 अदद सीलिंग फैन, एक अदद गैस सिलेंडर व चूल्हा, ई-रिक्शा की बैटरी के बिक्री किए हुए 1800 रुपए व एक आदत फायर किए हुए तमंचा 315 बोर एवं एक अदा खोखा कारतूस बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में संजय यादव पुत्र देवनारायण यादव थाना क्षेत्र नंदगंज जनपद गाजीपुर, कौशल उर्फ छोटू यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी बलेऊर थाना क्षेत्र सहतवार, रविंद्र बिन्द पुत्र शुबा बिंद हकीमपुर थाना क्षेत्र नंदगंज जनपद गाजीपुर, धर्मेंद्र वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश वर्मा नेका राय के टोला थाना क्षेत्र बैरिया व मनोज कुमार बिंद पुत्र राम लखन बिंद हकीमपुर थाना क्षेत्र नंदगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया। इस चोरी की घटना का पर्दाफाश होने पर स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के प्रति आभार जताया।