UP : सीएम के बाद आयेंगे मुख्य सचिव, करेंगे समीक्षा बैठक
09ः45 पर सीएम तो 11ः15 पर आयेंगे मुख्य सचिव
रोशन जायसवाल
बलिया। 19 अगस्त 1942 क्रांति की याद में बलिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर बलिया आयेंगें। उसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र आयेंगें। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आगमन को लेकर सरकारी महकमों में हड़कम्प मची हुई है। जहां एक तरफ बलिया बलिदान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता, विधायक, सांसद, मंत्री व पदाधिकारी सभी लोग लगे है, वहीं मुख्य सचिव के आगमन को लेकर सरकारी महकमें में भी खलबली मची हुई है।
सरकारी गलियारों में चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि मुख्य सचिव ने यदि विकास समीक्षा की बैठक की तो विकास का सच सामने होगा। बहरहाल जो भी हो वैसे मुख्य सचिव आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पाण्डेय के नेतृत्व में स्वतंत्र सरकार के गठन के स्मृति के अवसर पर बलिया बलिदान दिवस के आयोजन में प्रतिभाग एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 09ः45 पर बलिया आयेंगें। उसके बाद 09ः50 पर बलिया कारागार पहुंचेंगे। वहां अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें। सुबह 10 बजे पुलिस लाइन ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद सुबह 10ः50 पर बलिया से रवाना होंगे।