भाजपा ने छांटे 36 एमएलसी प्रत्याशी, घोषणा जल्द
विधानसभा चुनाव में 273 सीट जीतने के बाद अब भाजपा की निगाह विधान परिषद चुनाव पर है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में सभी प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिये गये है। 22 मार्च तक गोंडा, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और बलिया में नामांकन है। वहीं 19 मार्च तक मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बारंबकी, बहराइच, आजमगढ़ मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, फतेहपुर, इटावा, आगरा, मथुरा, ईटा, मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में होगा। 30 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 22 मार्च तक चलेगी।
36 सीटो में 31 सपा, दो बसपा और तीन कांग्रेस ने जीती थी
100 सीटों वाली विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों में पिछले चुनावों में 31 सपा ने जीती थी। दो सीटों पर बसपा विजय रही और कांग्रेस के तीन सीटों पर विजेता घोषित हुए थे।