Ballia : दो पूर्व मंत्रियों को कब मिलेगा मंत्री का पद, भगवान से मना रहे नेता जी
रोशन जायसवाल,
बलिया। कोई जरुरी नहीं होता कि किस्मत बार बार साथ दे, सत्ता और व्यवस्था बड़े भाग्य से मिलता है। यदि एक बार वह चली जाती है तो उसको आने मे बड़ी मेहनत करनी पड़ती है और संघर्ष भी करना पड़ता है। वैसे जानिए जब पहली बार यूपी मे योगी सरकार बनी और दो ऐसे चेहरे मंत्री बने जिनका नाम अपने बिरादरी के वोट लेने और समर्थन लेने मे रहा। ओमप्रकाश राजभर एनडीए (भाजपा) मंे शामिल बहुत पहले हो गये लेकिन अभी तक वह पैदल है। वही पूर्व मंत्री दारा सिंह भी अब पैदल हो गये है।
उन्हें भी अभी तक मंत्री का पद नहीं मिला। मंगलवार को विजयदशमी है। नवरात्रि मे दो दिन अभी बचें है क्या होगा दो बड़े नेताओं को मंत्री का पद मिलेगा या नहीं, इन्हे यह बताना भी मुश्किल हो रहा है, यहां हो सकता है कि उन्हें एक बार और दिल्ली फिर जाना पडे। पार्टी के बड़े नेताओं से मिलने जिनके आश्वासन पर यह उम्मीद लगाए बैठे हुए कि उन्हें मंत्री का पद मिलेगा वैसे ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिँह के भी बहुत खास हैं। उनका भी जबरदस्त प्रयास दिखाई दे रहा है कि वह उनके लिए लगे हैं। मां अम्बे इनकी मनोकामना पूर्ण करें। जल्दी मंत्री बने और आगे बढ़े, यह उनके पार्टी के नेता बोल रहे हैं।