Ballia : 05 दिसंबर की शाम रहा ममता शर्मा के नाम, मंत्री के भाई ने किया शुभारंभ
रोशन जायसवाल,
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर मंगलवार की रात बालीवुड की मशहूर सिंगर ममता शर्मा ने अपना शो प्रस्तुत किया। इस दौरान बलियावासियों का प्यार और लोगो की तालियो को लेकर ममता शर्मा मंच पर बहुत खुश दिखी। ममता शर्मा के शो को सभी ने सराहा और उनके हर एक गीत पर तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। वही ममता शर्मा ने कहा कि बलिया के लोग हिंदी गीतों के भी दीवाने है, जो आज मुझे देखने को
मिल रहा है। इसके पहले कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्त मिठाई लाल, टिंकू सिंह ने धर्मेंद्र सिंह को सम्मानित किया। वही दूसरे तरफ मिठाई लाल ने जबरदस्त कार्यक्रम को लेकर ममता शर्मा को सम्मानित किया। ममता शर्मा के अलावा प्रीति मौर्या मुंबई, प्रियांशु सिंह, राधा सिंह, श्रृति राव व निकिता जायसवाल ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन अंजनी उपाध्याय ने जोरदार तरीके से किया। उसके बाद मुंबई से आई कलाकारों ने भी देर रात तक ददरी मेला में कार्यक्रम दिया जो चर्चा में रहा। वैसे इस तरह का कार्यक्रम ददरी मेला में पहली बार हो रहा है जो ऐतिहासिक हो रहा है। ददरी मेला में ऐसे भी कलाकार अबतक आए है, जो कभी भी ददरी मेला में नही आये थे। 2023 का ददरी मेला जानदार बन रहा है।
जब ममता ने साउंड को और बेहतर करने को कही
यह भी है कि जर्मन हैंगर टेंट में भारत के कलाकारो का संगम हो रहा है जो यह साबित करता हैं कि आने वाले दिनों में ददरी मेला को सरकार विषेश पैकेज दे सकती है। लाइट, साउंड और टेंट जो बड़े शहरों से आया है यहीं नही ममता शर्मा ने मंच पर अपनी इंट्री देने से पहले साउंड को लेकर चर्चा की। जब उनके मुताबिक साउंड नही रहा तो उन्होने साउंड को और बेहतर करने की बात कही। उसके बाद आयोजक द्वारा बाहर से और साउंड की व्यवस्था मंगवाना पड़ा। जिस पर करीब 3 लाख अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। तब जाकर ममता शर्मा का कार्यक्रम जानदार हुआ।
ममता के गीतों को डीएम ने भी सुना
डीएम रविंद कुमार भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने भी ममता शर्मा के गीतों को सुना। उसके बाद कई अधिकारी भी पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में ममता शर्मा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने ममता शर्मा की कला की प्रशंसा की।