Ballia :आधुनिक गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। गड़वार थाना पुलिस तथा स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा अर्न्तराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया सहित कुल चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो स्कार्पियो व एक स्वीफ्ट कार सहित एक तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के भिन्न-भिन्न जनपदों, थानों से वाहन चोरी करते थे। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सोमवार का गड़वार थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल व स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अजय यादव मय फोर्स पियरिया चट्टी पर वाहन चेकिंग में मशगूल थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि सिंहाचौर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारूति स्विफ्ट कार काफी देर से खड़ी है। उसमें चार व्यक्ति बैठे है संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा आपस में चोरी की गाड़ियो को बेचने के सम्बन्ध में बात कर रहे है। पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर अभियुक्त मनोहर कुमार उर्फ मोनू शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद निवासी खैरा पोस्ट बैनी थाना ताजपुर जनपद समस्तीपुर बिहार, सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व0 राजदेव साह धर्मागत पुर बथुआ थाना पूसा जिला समस्तीपुर बिहार, अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार निवासी दिलावरपुर हेमती पोस्ट बीदूपुर थाना बीदूपुर जिला वैशाली बिहार और निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा निवासी पहेतिया धरहरा थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार को धर दबोचा। चोरों के कब्जे से स्विफ्ट कार व तमंचा कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशानदेही पर कोका कोला कम्पनी के खण्डहर (गड़वार) के पास से चोरी की अन्य दो स्कार्पियो बरामद किया गया।

इनसेट
आधुनिक गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे चोर
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उपरोक्त वाहनों को चोरी करने के लिये हम लोग कुछ गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो केवल रजिस्टर्ड गैराज मालिकों को ही प्राप्त होते हैं जिनसे प्राप्त कर हम लोग चारपहिया वाहनों विशेष रुप से सड़क के किनारे खड़ी स्कार्पियो गाड़ियों को टारगेट करते हुये उनके पिछले गेट को कुछ औजार के माध्यम से खोलकर गाड़ी में पहले से मौजूद साफ्टवेयर को डिलीट कर अपना साफ्टवेयर इन्सटाल कर वाहन को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर स्वीफ्ट कार को बिहार प्रान्त से चोरी किया गया था तथा अन्य दो स्कार्पियों गाड़ी को हम लोगों ने मिलकर थाना कोतवाली व थाना सुखपुरा क्षेत्र से चुरायी गयी थी। अभियुक्त मनोहर ने बताया कि हमारे गिरोह में कुल 5 लोग है। हमारा गिरोह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के भिन्न-भिन्न जनपदों/थानों से वाहनों को चोरी करके चोरी किये गये सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर इंजन नंबर आदि ग्राइण्डर मशीन से मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्जी कागजात तैयार करवाकर ऊंचे दामो से बेचवाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *