Ballia : बादल व तूफान के साथ पहुंचे गोरखपुर के तांत्रिक बाबा
18 नवंबर को चेतक प्रतियोगिता में शामिल होंगे बादल व तूफान
बलिया। आगामी 18 नवंबर को होने वाले चेतक प्रतियोगिता के दौड़ में शामिल होने के लिये गोरखपुर के तांत्रिक बाबा अपने साथ बादल व तूफान को लेकर आये है और प्रतियोगिता में दौड़ाएंगे। तांत्रिक बाबा ने बताया कि हम तीन साल बाद पशु मेला में आये है और शौक है कि मुझे हिन्दुस्तान के हर चेतक प्रतियोगिताओं में तूफान और बादल को दौड़ाएं।
उनका दावा है कि तूफान और बादल हर रेस में सबसे आगे रहे और चेतक प्रतियोगिता में भी सबसे आगे रहेंगे। बताते चलें कि इन दिनों पशु मेला में कुछ घोड़े दौड़ में शामिल होने के लिये पहुंच चुके है और नगर पालिका परिषद दूर दराज से आये घोड़े मालिकों को रहने के लिये उत्तम व्यवस्था प्रदान किया है। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल व पशु मेला प्रबंधक व पशु मेला थानाध्यक्ष ने भी व्यापारियों से हाल चाल ली है।