Ballia : आने वाले समय में जनता को मिलेगा 15 नई योजनाओं का लाभ, बोले वेदप्रकाश तिवारी

बलिया। लघु उद्योग विकास परिषद् द्वारा संचालित उज्ज्वला शिक्षा मिशन और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के अन्तर्गत रविवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में पंचायत विकास प्रबंधक और पंचायत शिक्षिका को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर परिषद् के जिला निर्देशक वेद प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में वेद प्रकाश तिवारी ने उज्ज्वला शिक्षा मिशन के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन देने और औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में परिषद् द्वारा 15 नई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। वेद प्रकाश तिवारी ने कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करना होगा, तभी जाकर हिंदुस्तान विश्व गुरु बन पाएगा। जिला पर्यवेक्षिका वैष्णवी शुक्ला, ब्लॉक निर्देशक शशिकांत चौबे, मुनेंद्र सिंह, अजीत सिंह, गौरव तिवारी, मणिप्रकाश तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, अंकुर मिश्रा, मोनिका, माधुरी देवी, रीना देवी, विनु राय, माधुरी देवी, सुजाता सिंह, मंजु देवी, सुनीता देवी, संध्या तिवारी, श्वेता तिवारी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *