Ballia : नवीन हत्याकांड का खुलासा: पैसे के लेनदेन में दोस्त ने की थी हत्या

बलिया। नवीन हत्याकांड के आरोपी को सिकंदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के पास से अवैध असलहा व कारतूस के साथ ही हत्या मे ंप्रयुक्त बाइक और रक्तरंजित कपड़े भी बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपी को किकोढ़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस लाइन के सभागार में नवीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी विक्रांत वीर ने मंगलवार को बतायी। एसपी ने बताया कि बीते नौ जुलाई को सिकंदरपुर थानेपर नवीन कुमार पुत्र श्रीराम रतन ग्राम भाटी पोस्ट बनहरा थाना सिकन्दरपुर की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। इस संबंध में 27 जुलाई को बृजेश राय पुत्र स्व. अवधेश राय, नैन पत्नी स्व. अवधेश राय, प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय और राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में तीन अगस्त को रामरतन द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहां पर एक है, जो हमारे पुत्र का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरकंकाल को बरामद करते हुए आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी।


12 जुलाई मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भाटी के नवीन कुमार के अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बृजेश राय अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर आ जा रहा है और न्यायालय में हाजिर होने की फिराक में है और आज वह लखनपार की तरफ से नहर के रास्ते होते हुए खेजूरी की तरफ रास्ते से निकल सकता है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए ग्राम किकोढ़ा जाने वाले तिराहा पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

पूछताछ में सामने आया यह राज
बलिया। पूछताछ में आरोपी बृजेश राय ने बताया कि मेरे गांव का नवीन राम मेरा मित्र था, हम दोनों एक साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते थ।े उसी के सिलसिले में मेरा 57000 रुपए नवीन पर बकाया था। मेरे द्वारा कई बार मांगने पर नवीन ने मेरा पैसा नहीं दे रहा था। इसी वजह से मेरा नवीन से विवाद हुआ था। फिर 30 जून को मैं नवीन को अपने मोटरसाइकिल से उसके घर से ले आया, मैंने सिकंदरपुर में नवीन को शराब पिलाई और खुद भी पी, फिर मैं उसे अपना बकाया मांगा तो नवीन ने मना कर दिया और मैं फिर नवीन को अपने साथ अपनी इसी मोटरसाइकिल बिठाकर शराब पिलाने के बहाने घाघरा नदी के किनारे लेकर आया और नवीन के धुत हो जाने के बाद एक धारदार कटर ब्लेड से वार करके नवीन की हत्या कर दी और उसका मोबाइल निकाल लिया था। हत्या करने के बाद मैंने नवीन का शव मूंज की झाड़ियां के बीच मौजूद एक गड्ढे में रखकर उसके ऊपर से कुश मूंज डालकर छुपा कर वहां से भाग निकला था। वह कटर ब्लेड खरीद रोड और मोबाइल दूसरी जगह छुपा दिया था। उस घटना के बाद से ही नवीन के घर वाले और पुलिस मुझे ढूंढ रही थी और मैं यहां वहां अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर रह रहा था। इस घटना के बारे में मैंने अपनी मां नैनकुमारी और अपनी बहन प्रियंका को घटना के बारे में बताकर और यह बात कर कि अगर कोई मेरे बारे में या नवीन के बारे में पूछने आता है तो यही बताना कि मेरा बेटा भी उसी दिन से गायब है। उसका भी पता नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *