Ballia : 40 बोरी प्लास्टिक जब्त, 25- 25 हजार का जुर्माना भी

बलिया। नगरा बाजार के दो प्लास्टिक के दुकानों पर सोमवार को देर शाम उपजिलाधिकारी रसड़ा सर्वेश कुमार यादव ने छापेमारी कर चालीस बोरी ,पांच कुंतल से उपर प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त किया। जब्त प्लास्टिक को एसडीएम ने नगर पंचायत को सुपुर्द कर जुर्माने की कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके बाद नगर पंचायत ने दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। एसडीएम सर्वेश कुमार यादव को कही से जानकारी मिली कि शासन के निर्देश के बावजूद भी नगरा बाजार में थोक मात्रा में सिंगल यूज प्लासाटिक की बिक्री की जा रही है। इस पर एसडीएम ने राजस्वकर्मी एवं पुलिस के साथ बाजार के विनोद गुप्ता व सोनू गुप्ता के दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर फैलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक हटा दिया। दोनो दुकानों से पांच कुंतल से उपर प्लास्टिक जप्त किया गया। एसडीएम ने जब्त प्लास्टिक को नगर पंचायत को सुपुर्द करते हुए जुर्माने की कार्यवाही करने का निर्देश दिए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने दोनों दुकानदारों पर 25- 25 हजार रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। ईओ ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। जिन दो दुकानों पर छापेमारी की गई उनमें एक दुकान तंबाकू की तो दूसरी सब्जी की है। ईओ ने चेताया है कि कोई भी दुकानदार सडक पर कूडा न फेंके अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौंके पर प्रदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सैनी, नीरज चौहान, विजय शंकर यादव, अंबिकेश्वर, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *