Ballia : 2.47 एकड़ ऐतिहासिक जगह छोड़ होगा मेडिकल कालेज का निर्माण
रोशन जायसवाल,
बलिया। जिला कारागार में ही मेडिकल कालेज का निर्माण होगा। इसकी अधिकारिक घोषणा हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। वैसे पहले से ही जिला जेल को खाली कराया जा रहा है। पहल चर्चा यह थी कि खाली जेल की जमीन पर राजकीय इंटर कालेज बनेगा और राजकीय इंटर कालेज की जमीन पर मेडिकल कालेज बनेगा।
अब यह तय हो चुका है कि जेल की जमीन पर ही मेडिकल कालेज बनेगा। वैसे जेल की कुल जमीन 12.39 एकड़ है जिसमें जेल के अंदर ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 2.47 एकड़ जमीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्मारक के लिये छोड़ा जाएगा। शेष बचे जमीनों पर मेडिकल कालेज का निर्माण होगा। जेल जैसे ही खाली होगा उसके बाद उसका ध्वस्तीकरण किया जाएगा, उसके बाद फिर काम शुरू किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पूर्ण रूप से गंभीर है। उन्होंने अखबारों में बयान दिया है कि मेडिकल कालेज के लिये कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा गया है जिसे जल्द पास कराकर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मेडिकल कालेज मेरी प्राथमिकता में हैं और जल्द ही उसे पूरा कराया जाएगा।