Ballia : नरहीं वसूली कांड के बाद एक और वसूली कांड ने मचाया खलबली

बलिया। जिले में अभी नरहीं वसूली कांड का मामला ठंडा पड़ा नहीं कि सदर तहसील में कानूनगो और लेखपाल द्वारा दस हजार रुपये घूस लेने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो प्रशासन में खलबली मचा दी है। वायरल वीडियो सदर तहसील का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी बलिया आजकल नहीं करता है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि तीन लोग टेबल पर बैठे हुए हैं। सामने कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जिसे कानूनगो बताया जा रहा है। वह लेखपाल व कानूनगो को एक साथ हस्ताक्षर करने के बदले दस हजार रुपये की मांग कर रहा है। सामने वाला व्यक्ति पॉकेट से 500- 500 सौ की बीस नोट गिनकर कानूनगो को देते हुए फाइल चपरासी से भेजने के लिए कहता है। इस पर कानूनगो चपरासी के लिए पांच सौ रुपये और मांगता है। उक्त व्यक्ति पर्स से पांच सौ की नोट निकाल कर कानूनगो को देता है। वीडियो में कानूनगो घूस लेने के बाद रुपये कागज में लपेटते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में घूस लेने वाले व्यक्ति को कानूनगो व बगल में बैठे को लेखपाल बताया जा रहा है। इस बाबत एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कोई वीडियो संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का कोई भी वीडियो संज्ञान में आता है तो दोषियों पर कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *