Ballia : मंगल पांडेय की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

बलिया। देश के स्वतंत्रता संग्राम प्रथम शहीद और 1857 के नायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर कदम चौराहा स्थित शहीद मंगल पांडेय मूर्ति से लेकर टाउन हाल तक भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर के छात्रों द्वारा भव्य संचलन निकाला गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सी.ओ सिटी और तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को बन्धुचक ,नगवां में हुआ था। देश को आजाद कराने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत की। निश्चित तारीख से पहले ही 8 अप्रैल 1857 को उन्हें फांसी दे दी गई थी। यूपी के नगवा गांव में ब्राह्मण परिवार में जन्मे मंगल पांडे 22 साल की उम्र में ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल नेटिव इन्फेंट्री में सिपाही थे। प्रदेश सरकार ने युवा क्रांतिकारी की जयंती मनाने का निर्णय लिया है। बैरकपुर की संचलन भूमि में प्रलयवीर मंगल पांडेय का रणघोष गूंज उठा। मंगल पांडे के बदले हुए तेवर देखकर अंग्रेज़ सारजेंट मेजर ह्यूसन उसने पथ को अवरुद्ध करने के लिए आगे बढ़ा। उसने उस विद्रोही को उसकी उद्दंडता का पुरस्कार देना चाहा। जिसे मंगल पांडे ने कभी स्वीकार नहीं किया। मंगल पाण्डेय जी के विद्रोह से अंग्रेजी सरकार की नींव हिल गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *