UP : सपना के ठुमकों पर झूमे लोग, आगे बैठने के लिए हुई धक्का-मुक्की
ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर सपना चौधरी का कार्यक्रम रहा चर्चा में
रोशन जायसवाल
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर सपना चौधरी का कार्यक्रम कुछ खास तो नहीं रहा लेकिन चर्चा में जरूर रहा। सपना को देखने पहुंचे लोग काफ़ी देर से खड़े थे, जैसे ही सपना चौधरी मंच पर पहुंची वैसे ही आगे बैठने को लेकर दर्शकों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गयी। सबसे पहले सपना चौधरी ने बलिया आने पर नगर पालिका के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई और कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को बधाई दी। उसके बाद सपना ने जैसे डांस शुरु किया नौजवान झूम उठे, एक झलक पाने के बाद कार्यक्रम स्थल से लोग धीरे-धीरे लौटने लगे। कुछ लोगों ने सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर पहले से बहुत उत्साहित थे,
लेकिन सपना चौधरी के कार्यक्रम को कुछ देर देखने के बाद लोग वहां से धीरे-धीरे जाने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि नगर पालिका को बधाई, कार्यक्रम हो रहा, लेकिन सपना चौधरी का कार्यक्रम बहुत सफल नहीं रहा। गौरतलब हो कि सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद पिछले कई दिनों से हाईटेक प्रचार करने में जुटी हुई थी। उसका परिणाम भी भीड़ ने दिया, लेकिन कार्यक्रम बहुत बेहतर नहीं रहा। नगर पालिका ने लाखों रूपये सपना चौधरी के कार्यक्रम पर खर्च किया, लेकिन भीड़ रूकी नहीं। भीड़ के वापस जाने से यह कयास लगाया जा सकता है कि बलियावासियों के पसंद का कार्यक्रम नहीं था।
नपा चेयरमैन ने सपना चौधरी को किया सम्मानित
नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन और एसडीएम सदर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी आत्रेय मिश्रा को भी सम्मानित किया। इस दौरान सपना चौधरी ने संत कुमार मिठाई लाल को बधाई दी।
सुरक्षा में लगे जवान भी बनाते रहे थे वीडियो
सपना चौधरी को सकुशल संपन्न कराने के लिये पहुंचे कुछ सुरक्षा कर्मी मंच के पास से सपना चौधरी के ठुमके का वीडियो बना रहे थे। वहीं अधिकतर पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिये लोग आगे आने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतना टाइट था कि लोग दूर से ही इशारा करते रहे।
बलियांस होटल में रहीं सपना
फेफना स्थित बलियांस में सपना चौधरी अपनी टीम के साथ ठहरीं हुई थी। उन्होंने बुद्धवार की रात्रि लगभग 8 बजे पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बलिया के लोग बहुत अच्छे है और यहां भोजपुरी भाषा में काफी मिठास है। वैसे मैं भी भोजपुरी को काफी पंसद करती हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेहतर सीएम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैंने कई कार्यक्रम दिया है लेकिन बलिया कुछ अलग रहा।
भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के छुटे पसीने
सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों पसीने छुटते रहे। अफरा-तफरी के साथ किसी तरह से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां एक तरफ पास को लेकर लोग पहुंचे थे वहीं दूसरी तरफ लोग कुर्सी पर पहले बैठने के लिये पहुंचे थे।
रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं सपना
सपना चौधरी को मंच पर आठ व नौ बजे के बीच पहुंचना था, लेकिन जाम के चलते वह भारतेंदु मंच पर रात 10 बजे पहुंची। उसके बाद सपना चौधरी ने भारतेंदु मंच पर अपना कार्यक्रम दिया। सपना के सम्मान में कार्यक्रम के संचालक अंजनी उपाध्याय ने भी जोर बांधा।