श्रीराम मंदिर के लिये 400 किलो का अलीगढ़ का ताला तैयार
अयोध्या में बन रहे श्रीराम के मंदिर के लिए अलीगढ़ में 400 किलो का ताला तैयार है। इन दिनों यह ताला अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में रखा गया है, जहां लोग इसको देख कर ताले के साथ सेल्फी ले रहे है। प्रदर्शनी के बाद ताला को अयोध्या में राम मंदिर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
इस ताले की चाबी 30 किलो वजन की है। अलीगढ़ के ज्वालापुरी निवासी सत्यप्रकाश ने कारीगरों के साथ मिलकर इस ताले को बनाया है। वह बताते हैं कि इस ताले की मोटाई 6 इंच, लंबाई 10 फीट और चौड़ाई 6 फीट है। इसे खोलने और बंद करने के लिए जो चाबी तैयार की गई है, उसका वजन 30 किलो है। इसकी दो चाबी बनाई गई हैं। इसे तैयार करने में लगभग 1 लाख रुपए का खर्च आया है।